वाल्मीकि जी के जयंती के उपलक्ष में श्री हनुमान मंदिर ददरी घाट पर किया गया सुंदरकांड।
वाल्मीकि जी के जयंती के उपलक्ष में श्री हनुमान मंदिर ददरी घाट पर किया गया सुंदरकांड।
कृष्ण बिहारी त्रिवेदी / ब्यूरो चीफ शुभ विकल्प गाजीपुर
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश की जनपद गाजीपुर से जहां नगर के मोहल्ला ददरी घाट स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर परिसर में नगर पालिका परिषद के जल जेई सविता सिंह की अध्यक्षता में श्री सुंदर कांड के संगीतमय पाठ आयोजन किया हुआ। जिसमें मुख्य रूप से पं0कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरोचीफ, ओमप्रकाश पाण्डेय, राम मोहन श्रीवास्तव, रामसिंह यादव, स0राजनसिंह, राम लखन, नगर पालिका रामसेवक जी, अमित केसरी आदर्श जी, आदि रहे।
कार्यक्रम के अंत में अनीता वरुण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, तथा जल जेई सविता सिंह के द्वारा वाल्मीकि जी के मूर्ति की आरती आरती की गई इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी अनीता वरुण जी के द्वारा धन्यवाद व्यापित किया गया।